पैसे दोगुने के लालच में युवा हो रहे साइबर अपराध के शिकार

May 13, 2024 - 18:52
 0  118
पैसे दोगुने के लालच में युवा हो रहे साइबर अपराध के शिकार

अमित गुप्ता

कालपी( जालौन)

कालपी/जालौन अपराधी लोगों को ठगने के लिए रोज नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। अब बिना ओटीपी के ही खाते खाली हो रहे हैं पैसे के लालच में कई युवा साइबर अपराध के शिकार हो चुके हैं। बिना वेरिफिकेशन वाले ऐप डाउनलोड करने से खाते की जानकारी लीक हो रही है।

साइबर अपराध से बचने के लिए साइबर सेल द्वारा कई सावधानी बताई जा रहे हैं उसके बावजूद भी लोग पैसे के लालच में आकर साइबर अपराध के शिकार हो रहे हैं। इस समय साइबर सेल में युवाओं के साथ सरकारी कर्मचारियों से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं। जो टेलीग्राम से बिना वेरिफिकेशन वाले ऐप डाउनलोड करके उस पर गेम में पैसे लगाकर डबल करने के चक्कर में साइबर अपराध के शिकार हो रहे हैं। साइबर सेल ने बताया कि जिले में साइबर अपराध के युवाओं के साथ कई सरकारी कर्मचारी शिकार हुए हैं। जो गेम के नाम पर पैसे डबल करने के चक्कर में अपने लाखों रुपए गवा चुके हैं जब उन्होंने पैसे डबल करने के लिए कोई वेबसाइट खोली तो उनके चंद पैसे डबल कर दिए। उसके बाद खाते से बिना किसी ओटीपी के भेजे ही लाखों रुपए चले गए फिर साइबर सेल में उन्हें शिकायत की तब मामले की हकीकत सामने आई उन्होंने बताया कि एपीके साइड से ऐप डाउनलोड कर रहे हैं जो बिना वेरिफिकेशन के ऐप होते हैं उसके बाद उस ऐप में कुछ पैसे लगाकर उन पैसों को डबल करने का लालच दिया जाता है। ऐप इंस्टॉल होते हैं मोबाइल से कंट्रोल खो देते और बिना ओटीपी के ही खाता खाली हो जाता है टेलीग्राम पर ऐसी कई लिंक आ रही हैं जिसमें चैनल को सब्सक्राइब या एप डाउनलोड करने पर पैसे डबल करने की बात कही जाती है उससे भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।

अनुपयोगी ऐप ना करें डाउनलोड

बिना वेरीफिकेशन अनुपयोगी ऐप को बिल्कुल डाउनलोड ना करें जो सोशल मीडिया पर पैसे डबल करने जैसी लिंक आए उन पर भी तिलक ना करें क्योंकि जब आप उन पर क्लिक करेंगे या ऐप डाउनलोड करेंगे तो अपने मोबाइल से आप कंट्रोल खो देंगे आपके मोबाइल का सारा डाटा उनके पास चला जाएगा इसके बाद साइबर अपराधी खाते से पैसे उड़ा देते हैं जिले में भी साइबर अपराध के कई मामले आ रहे हैं जिसमें कुछ सरकारी कर्मचारी भी हैं जो पैसे डबल करने के लालच में अपने खाते खाली करवा चुके हैं शिकायत के बाद उनकी रिकवरी भी की जा रही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow