भ्र्ष्टाचार की जांच करने पहुंची टीम,कई दस्तावेज नहीं दिखा पाएं जिम्मेदार
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन नगर पंचायत कदौरा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कस्बाई लोगों ने शिकायतें शासन स्तर पर की थी। शिकायतों को संज्ञान लेकर मंगलवार को एसडीएम की अगुवाई में तीन सदस्य टीम ने नगर पंचायत कार्यालय में पहुंच कर दस्तावेज खंगाले, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज न मिलने पर नाराजगी जताई। टीम को देखकर जिम्मेदार परेशान नजर आए। मंगलवार को एसडीएम अतिरिक्त ज्योति सिंह की अगुवाई में महेंद्र सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अरुण राज खरे लेखाधिकारी ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर नगर में कराए गए कार्यों के दस्तावेजों को खंगाला, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। टीम को देखकर जिम्मेदार में हड़कंप मचा रहा गौरतलब है कि नगर पंचायत में व्यास्त भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व में वार्ड सभासदों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। कान्हा गौशाला में गोवंशों के लिए आए भूस में घोटाला करने पर शासन ने कई जिम्मेदारों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की थी। दो माह पूर्व कस्बे के अंकित कुमार ने नगर पंचायत कदौरा में हुए करोड़ों के गबन का आरोप लगाते हुए लोक अयुक्त उत्तर प्रदेश में शिकायत की थी। मामले को संज्ञान लेकर लोक आयुक्त ने 7 मार्च 2024 को डीएम जालौन को पत्र भेज कर जांच लंबित है जिसको लेकर गठित टीमें जांच कर रही है।
What's Your Reaction?