कूड़ा गाड़ी पर मिला शव, गांव मे मचा हड़कंप

Jun 11, 2024 - 08:51
 0  572
कूड़ा गाड़ी पर मिला शव, गांव मे मचा हड़कंप

 जिला संबाद दाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

एट ( जालौन ) एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सतोह में ग्राम सभा की कूड़ा वाली गाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला बताते चलें बाल्मिक मोहल्ले में कोई शव को छोड़ गया मोहल्ले के लोगों द्वारा देखे जाने पर लोगों के होश उड़ गए आनंन फानन ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान हरि किशोर उर्फ बेटे निरंजन को सूचना दी ग्राम प्रधान द्वारा थाने में सूचना दी गई जिस पर तत्काल थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और खोज वीन मैं जुट गए जिसमें पता चला कि इसका नाम रमलू पुत्र जालम उम्र करीव 38 वर्ष निवासी कुंवरपुरा थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश का रहने वाला है यह व्यक्ति रामचंद्र निरंजन निवासी सतोह के यहां काफी दिनों से मजदूरी कर रहा था अकेला रहता था इसकी पत्नी एवं बच्चा भूरा 16 वर्ष और वंदना 21 वर्ष गांव में ही रहते थे पीएम होने के बाद पता चलेगा कि किस तरह कहां से गाड़ी में कौन लेकर आया किन परिस्थितियों में रमलू की मौत हुई है । फिलहाल में खबर लिखे जाने तक परवारी जनों को सूचना दे दी गई है एवं पीएम के लिए उरई भेजा जा चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow