दरिद्र नारायण सेवा समिति ने बाढ़ प्रभावितों को लंच पैकेट किये वितरित
कोंच (जालौन) भूखों को भोजन कराना जरूरतमंदों को समय समय पर आवश्यक बस्तुएँ उपलब्ध कराना और बेसहारा लोगों को सहारा देना इसी उद्देश्य को लेकर दरिद्र नारायण सेवा समिति ने समाज सेवा में अपना कदम रखा और कुछ ही बर्षों में पूरे जनपद में अपनी कार्यप्रणाली के चलते प्रशंसा के पात्र हो गए जब संस्था के संज्ञान में बाढ़ प्रभावित लोगों की भूखे होने की स्थिति का पता चला तो संस्था के पदाधिकारियों ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट वितरित कर जरूरत मन्दों की भूख मिटाने का संकल्प लिया इसी को लेकर दिन शुक्रवार को दरिद्र नारायण सेवा समिति के सदस्य राजीब अग्रवाल ने अपने सहयोगी रामेश्वर दयाल और बार्ड सभाषद महेंद्र कुशवाहा के साथ लंच पैकेट लेकर बाढ़ प्रभावित लोगों के पास पहुंच गए और उन्हें लंच पैकेट उपलब्ध कराए साथ ही साथ राहत सामग्री भी उन्हें भेंट की संस्था के इस कार्य की जरूरतमंदों द्वारा भूरि भूरि प्रसंसा की जा रही है।
What's Your Reaction?