ठाकुर बाबा को पुरानी जगह विराजमान कर कराया जाए निर्माण कार्य

Jun 25, 2024 - 17:07
 0  95
ठाकुर बाबा को पुरानी जगह विराजमान कर कराया जाए निर्माण कार्य

कोंच (जालौन) मुहल्ला जवाहर नगर बार्ड नम्बर 15 के निवासियों ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे बार्ड में सांसद निधि से इंटर लॉकिंग निर्माण कार्य होने जा रहा है लेकिन यहां पर ठाकुर बाबा मंदिर बीच मे पड़ रहा है जबकि हम सभी मुहल्ले वालों की आम सहमति से ठाकुर बाबा मंदिर को आम रास्ते से हटाकर पुरानी जगह लाखन तिवारी के मकान के पास मै विराजमान किया जावे जिससे आम रास्ता चौड़ा बन सके और ठाकुर बाबा को बीच में बिठाया गया था उन्हें पूर्व स्थान पर ही बिठाया जाए मुहल्लेवासियों ने एस डी एम से ठेकेदार को बुलाकर बरसात पूर्व आम रास्ते को ठीक ठाक बनाते हुए रास्ते मे वह रहे नालियों के पानी के निकास का कार्य शीघ्र करवाये जाने की मांग की इस दौरान सरू भानु प्रताप छोटे सिंह अरविंद नामदेव मृदुल कुमार शिव कुमार वुद्ध सिंह श्याम शरण राजू बाबूलाल विमल कुमार भगवानदास अयोध्या प्रसाद सहित तमाम मुहल्लेवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow