अतिक्रमण के चलते 16 फुट चौड़ी गली रह गयी 8 फिट
कोंच(जालौन) आवागमन हेतु पालिका परिषद द्वारा 18 फिट चौड़ा रास्ता बनाया गया था लेकिन अतिक्रमण के चलते रास्ता 16 फिट से 8 फिट ही रह गया है इस पर भी अतिक्रमणकारियों की बुरी नजर है
मामला मुहल्ला गांधी नगर का है जहां रामलला मन्दिर के पास निवासी राम लखन यागिक पुत्र ग्यासी लाल ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हमारी गली पहले 16 फिट चौड़ी थी जिस पर निर्माण कर करके अब आम रास्ता 8 फिट चौड़ा बचा है वहीं पड़ोसी लोग अपने जानवरों को भी गली में बांधते हैं जिससे बच्चे बुजुर्गों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और मना करने पर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं उक्त मामले की शिकायत नगर पालिका परिषद में भी की थी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हैं और वह 8 फिट चौड़ी बची गली में भी और अतिक्रमण करना चाहते हैं जब मैने पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी से गली का नक्शा मांगा तो उन्होंने नक्शा देने से इनकार कर दिया बगैर नक्शा के नाप सम्भव नहीं है रामलखन ने एस डी एम से उक्त समस्या का समाधान किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?