विधायक ने पौधा रोपण कर किया वन महोत्सव का आगाज़
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला(बलरामपुर ) गोंडा वन प्रभाग गोंडा, रेंज उतरौला द्वारा आयोजित 'वन महोत्सव' कार्यक्रम के अंतर्गत उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत इमिलिया बनघुसरा में स्थित राम तीर्थ चौधरी कन्या इंटर कालेज के प्रांगण में वन विभाग के अधिकारियों एवं विद्यालय कर्मचारियों के साथ पौधारोपण करते हुए कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नागरिकों से पौधारोपण करने की अपील की। विधायक ने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करके शहर को हरा भरा बनाएं तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें, ताकि हमारा शहर व जिला हरा भरा रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण को कम करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है। हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए। सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। जितने अधिक पेड़ होंगे, पर्यावरण उतना ही स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि वनों की संख्या लगातार कम हो रही है, जिससे धरती के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी कपिल देव सिंह, वन दरोगा समीर अहमद खान, महेश गुप्ता समेत कालेज के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?