ग्राम ऐदलपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने एसपी को सौपा ज्ञापन
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उई (जालौन) जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम ऐदलपुर निवासी दर्जनों लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेंटकर न्याय की गुहार लगाई है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐदलपुर निवासी संजीव कुमार पुत्र परशुराम ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए बताया कि उसका पुत्र सनी 4 जुलाई को 3 बजे तालाब के पास खलिहान में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जा रहा था उसी समय बबलू पुत्र रामनाथ ने प्रार्थी के पुत्र को रोक लिया और शराब के लिये पैसे मागने लगा, पैसे देने से मना करने पर बबलू गाली गलौज करने लगा और बबलू ने अपने पुत्र आकाश एवं भतीजे मंगल को आवाज देकर बुला लिया और बबलू ने प्रार्थी के पुत्र सनी के लाठी मार दी जिससे यह जमीन पर गिर गया और सभी लोग प्रार्थी के पुत्र की लाठी व लात घूसों से मारपीट करने लगे तथा उसकी जेब में पड़े 1000
रुपये जबरन निकाल लिये, शोरगुल की आवाज सुनकर आदेश व रोहित तथा गांव के अन्य लोग मौके पर आ गये जिन्होने प्रार्थी के पुत्र की बचाया और उक्त लोगों को ललकारा तो उक्त लोग ने धमकी दी कि कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की तथा फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हुये भाग गये। प्रार्थी अपनी पुत्र को लेकर उसी दिन घटना की रिपोर्ट कोतवाली जालौन गया लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी और न ही उसके शरीर में आयी चोटों का डाक्टरी परीक्षण ही कराया गया बल्कि प्रार्थी के पुत्र की थाने में बैठाये हुये है, पुलिस मुल्जिमान के प्रभाव में है तथा मुल्जिमान राजनैतिक प्रभावशाली एवं अपराधिक प्रवृत्ति के है इसलिये पुलिस उनके प्रभाव में आकर प्रार्थी के पुत्र को फर्जी मुकदमों में फसाने का प्रयास कर रही।पीड़ित एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?