कठुआ और डोडा के शहीदों को पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) कालपी में महारानी वीरांगना लक्ष्मीबाई पार्क में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा जम्मू और कश्मीर के कठुआ और डोडा में शहीद हुए सैनिकों के लिए कमांडर अनूप मेहरोत्रा गैलंट्री अवॉर्ड विजेता की अगुवाई में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा के बाद सभी पूर्व सैनिकों ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया। एक पत्रकार द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में ऐसोंसिऐशन की कालपी तहसील के अध्यक्ष कैप्टन छेदा सिंह ने कहा कि हमारी सेना मानव अधिकारों का पालन करती है लेकिन आतंकवादियों के लिए कोई मानव अधिकार नहीं होता इस कारण से यह घटनाएं घटित होती है लेकिन फिर भी सैनिकों का वलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। महेवा ब्लॉक संयोजक हवलदार जितेंद्र सिंह सरदार ने कहा की एक और सर्जिकल स्ट्राइक की आवश्यकता है। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच, महासचिव राघवेंद्र सिंह सेंगर हवलदार, संगठन सचिव सुनील कुमार विश्वकर्मा हवलदार, उरई संयोजक रविंद्र सिंह शर्मा (देसी रसोई), कैप्टन संतोष कुमार रायकवार, हवलदार अमर सिंह पाल, हवलदार जगराम प्रजापति हवलदार सिरोमन सिंह हवलदार राम लखन सिंह नायब सूबेदार जमुना दास हवलदार जसपाल सिंह हवलदार विजय बहादुर नायक राम रामस्वरूप हवलदार कौशलेंद्र सिंह जादौन हवलदार विजय सिंह यादव हवलदार राधाकृष्ण हवलदार सोनेलाल हवलदार अनिल कुमार हवलदार प्रितपाल हवलदार राजू सिंह श्री हेमन्त सिंह श्रीमती सरला देवी सहित कई पूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
What's Your Reaction?