पीएम सूर्य घर योजना का विधायक ने किया उद्घाटन
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) मंगलवार को विधायक ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने सौर ऊर्जा की खूबियां बताते हुए इसकी उपयोगिता पर जोर दिया।
ऊर्जा विभाग एवं नेडा के तत्वाधान में विद्युत खंड कार्यालय कालपी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि भारत जिस तरह से प्रगति कर रहा है, उसके लिए सौर ऊर्जा की जो योजना चल रही है, उसका उपभोक्ताओं को लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने घर का बिजली बिल मुफ्त करने के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग करें। उ.प्र. नेडा के परियोजना अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने सौर ऊर्जा के खूबियां बताते हुए कहा कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार दोनों की ओर से उक्त योजना में उपभोक्ताओं का सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सौर ऊर्जा प्लांट को स्थापित करके एक लाख 8 हजार रुपये सब्सिडी प्रदान करें। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी आदर्श राज, अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, नेडा की कार्यदायी संस्था से अयांश पटेल एनर्जी सॉल्यूशन के संचालक सोलर प्लांट के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, मनोज चतुर्वेदी, रमेश मिश्रा के अलावा रिंकू पोरवाल, दिलीप कुमार, अजय निगम आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
What's Your Reaction?