पालिका ने अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों में 14 आवारा कुत्तों को बैक्सीनेट किया
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन पर नगर पालिका परिषद तथा पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम के द्वारा चलाये गए अभियान के दौरान नगर के सार्वजनिक स्थानों में आवारा तरीके से विचरण कर रहे 14 कुत्तों को बैक्सीनेट किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों से नगरीय क्षेत्र में आवारा कुत्तों के विचरण के मामले प्रकाश में आ रहे थे। दूसरी बार शुकवार को लाल रंग के एक छोटे पागल कुत्ते ने घूम घूम कर तरीबुल्दा मुहल्ले में 19 लोगों को काट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। सभी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेख शहरयार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में कुत्ता काटने से पीड़ित 19 लोगों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाकर उपचार किया गया। कुत्तों के काटने की घटनाओं के बाद प्रशासन एलर्ट हो गया है।नगर पालिका के
अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने तत्परता पूर्वक कदम उठाते हुए अभियान चलाया। अभियान के तहत पालिका के राजस्व निरीक्षक एवं गौशाला प्रभारी रामभवन सिंह के साथ सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव की देखरेख में राकेश कोष्टा, शिवकुमार आदि
पालिका कर्मचारियों तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश सचान ने मुहल्ला राजेपुरा में विचरण कर रहे 14आवारा कुत्तों को इंजेक्शन लगाकर बैक्सीनेट किया गया। विदित हो कि पिछले सप्ताह नगर पालिका कर्मचारियों तथा पशु चिकित्सक की टीम के द्वारा नगर के अलग-अलग स्थानों में बिचरण कर रहे हैं 22 आवारा कुत्तों को इंजेक्शन लगाकर वैक्सीनेटर किया जा चुका है।नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि पालिका के द्वारा संचालित हो रही अस्थाई गौशाला में हरा चारा, पानी, भूसा, छाया एवं पंखों की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों को बैक्सीनेट करने के लिए पालिका प्रशासन पूरा सहयोग करेगी।
फोटो - आवारा कुत्तों को वैक्सीनेट करते पालिका तथा पशु चिकित्सा की टीम
What's Your Reaction?