गौवंश भरणपोषण का पैसा सभी ब्लाकों मिला पर डकोर ब्लाक को नहीं मिलने का लगाया आरोप
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के झांसी मंडल उपाध्यक्ष कृष्णकुमार राजपूत के नेतृत्व में प्रधान जसवंत सिंह, संतोष धमनी, देवेन्द्र सिंह पुर, गीता देवी कुइयां, चरन सिंह विरगुवा, करन सिंह चिल्ली, संध्या देवी गोरन, बाकेबिहारी बाबई, शिशुपाल सिंह ऐंधा, मुकेश शिवरे पत्नी सीमा देवी आदि प्रधानों कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि गौवंश भरणपोषण हेतु मई का पैसा जिले के सभी ब्लाकों को दिया गया मगर डकोर ब्लाक को नहीं दिया गया है।इसके साथ ही मनरेगा द्वारा कराये गये कार्यों का 17 माह से मटैरियल का भुगतान भी नहीं किया गया है।प्रधान संगठन के झांसी मंडल उपाध्यक्ष कृष्णकुमार राजपूत ने बताया कि जनपद की सभी गौशालाओं का 19 जून से 21 जून 2024 तक विशेष अभियान चलाकर भौतिक सत्यापन भी हुआ इसके बावजूद डकोर ब्लॉक को मई माह भरण पोषण नहीं मिला जबकि अन्य विकास खण्डों को भरणपोषण
का पैसा दिया गया है।जिसकों दिलवाये जाने की मांंग उठाई है। इसके साथ ही मनरेगा के तहत करवाये गये पक्के कार्य जिसका 17 माह से मटैरियल का भी पैसा नहीं मिलने से अब दुकानदार मटैरियल देने से मना करने लगा है।जिससे गांव के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। प्रधान संगठन ने समस्या को हल किये जाने की मांंग जिलाधिकारी से उठाई है।
What's Your Reaction?