पुलिस ने महज 24 घंटे के अन्दर मूर्तियां व मूर्ति चोर को किया गिरफ्तार
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन
उरई (जालौन)आटा थाना क्षेत्र के ग्राम हैदलपुर में रामजानकी मन्दिर से चोरी हुई लड्डू गोपाल की दो मूर्तियों को आटा थाना पुलिस ने महज 24 घंटे के अन्दर ही बरामद कर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई !
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कालपी के थाना आटा के ग्राम हैदलपुर में प्राचीन श्री रामजानकी मन्दिर है 14/15/07/2024 की रात्रि मेंअज्ञात चोर मन्दिर में घुस गये और मन्दिर में सो रहे पुजारी की तकिया के नीचे से चाबी चुराकर मन्दिर से मूर्तियां चुरा ले गये! 15/07 /2024 को सुबह 8 बजे जब बृद्व पुजारी ने मन्दिर खोला तो दो मूर्तियां न होने पर ग्रामीणों को बताया तथा इसकी सूचना मन्दिर के प्रमुख मंहत राम करन दास जी बड़ा स्थान कालपी को दी उनके द्वारा आटा थाना पुलिस को सूचना दी गई ! मौके पर पहुंचे आटा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने जांच शुरू की और शक के आधार पर गांव के ही निवासी राजाबाबू पुत्र हरी सिंह को पकड़ कर कड़ाई से पूंछतांछ की जिसने चोरी करना स्वीकार किया और चोरी मे गई लड्डू गोपाल की दो पीतल वाली मूर्तियां बरामद हुई जिनका वजन 1 किलो 200 ग्राम था ! बरामद दोनों मूर्तियां और चोर को आटा थाना लाया गया जहां महंत रामकरन दास जी की तहरीर पर चोरी के मुजरिम राजाबाबू पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम हैदलपुर थाना आटा जनपद जालौन के बिरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 305 के तहत जेल भेजा गया और ! मंहत श्री राम करनदास जी का मानना है ये चोरी साजिस के तहत कराई गयी है इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए!इस घटना में एक व्यक्ति नहीं हो सकता और भी लोग सामिल होंगे इसकी भी जांच हो !
What's Your Reaction?