महा कुंभ को लेकर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा, सतर्कता तथा निगरानी की बनी रणनीति

Jan 5, 2025 - 07:07
 0  96
महा कुंभ को लेकर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा, सतर्कता तथा निगरानी की बनी रणनीति

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन। महाकुम्भ-2025 प्रयागराज में भक्तों तथा यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा कवायद तेज कर दी गई हैं। शनिवार को क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस, रेलवे प्रबंधन तथा जीआरपी के जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें रेलवे ट्रैक की निगरानी एवं सतर्कता बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई। 

रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित संयुक बैठक में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे में सफर करने वाले महाकुंभ में यात्रियों के ठहरने तथा ठंड से बचाव के लिए स्टेशन में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तथा सुरक्षा के प्रति संवेदनशील होकर रेलवे ट्रैक में गैंगमैन तथा कर्मचारियों के द्वारा पैट्रोलिंग बढ़ाई जाए। क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि कालपी-उकासा के बीच रेलवे ट्रैक के निकट जो-जो गांव स्थित है, जिनमें जोल्हूपुर मोड़, छौंक, उसरगांव, भबुआ, आटा, चमारी आदि के गणमान्य लोगो के साथ बैठक आहूत की जाएगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक ने कहा कि पुलिस जवानों के द्वारा रेलवे ट्रैक की निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा चिन्हित स्थानों में सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस के द्वारा समन्वयन पूर्ण तरीके से सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखी जायेगी। मीटिंग में रेलवे पुलिस इंचार्ज रंजना सिंह, स्टेशन मास्टर एके गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow