विद्युत करंट की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

Aug 10, 2024 - 16:15
 0  10
विद्युत करंट की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र में विद्युत करंट की चपेट में आने से 14 वर्ष से किशोर की झुलसकर मौत हो गई। हादसा हैदरगंज थाना क्षेत्र के पूरब पट्टी के पठकौली गांव की है। बताया गया कि शुक्रवार शाम करीब 4 बजे गांव निवासी शशांक पाठक 14 वर्ष पुत्र स्व कृष्ण व्हन्द्र पाठक घर मे खेलते समय विद्युत करंट की चपेट में आ गया। जानकारी होने पर आनन फानन में परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज ले गये। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। आरोप है कि वह लोग किशोर को बाहों में लिये इधर उधर इलाज के लिये भागते रहे। कभी चिकित्सकों के आवास तो कभी अस्पताल की इमरजेंसी की तरफ इधर-उधर दौड़ते रहे। परंतु कोई मौके पर नहीं आया । इसी दौरान इलाज के अभाव में शशांक की मौत हो गई। किशोर की मौत होने की जानकारी होने के बाद मौजूद लोग आक्रोशित हो गये। और हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामा करने के बाद पहुंचे डाक्टर महिपाल ने जांच पड़ताल के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया । ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने करौली की सूचना मिलने के बाद हैदरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ और दोषी चिकित्सक के ऊपर कारवाई करने की मांग करने लगे और धरने पर बैठ गए। मामला गम्भीर होता देख कर तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रामखेलावन के साथ जिले की मीटिंग छोड़कर मौके पर पहुंच गए। परिजनों और ग्रामीणों ने लापरवाही की जांच करके दोषी चिकित्सक महिपाल को सीएचसी से हटाने और विधिक कार्यवाही पर अड़े रहे। और शिकायत मांग पत्र तहसीलदार तथा थाना अध्यक्ष को दिया गया। तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराया गया। ग्रामीण और परिजनों के मांग पत्र पर जांच कर कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी। हैदरगंज थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि शव का पंचायत नामा भरकर मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow