तेज गड़गड़ाहट के साथ कोतवाली परिसर में गिरी बिजली से फुके उपकरण
कोंच (जालौन) बरसात का मौसम ऊपर से बादलों की तेज गड़गड़ाहट से दिल धक धक करता रहता है कि यह आकाशीय बिजली कोई बड़ा हादसा न कर दे इसी बरसात के मौसम में दिन रबिवार को समय करीब दोपहर बाद 3 बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली कोतवाली परिसर में लगे हुए वायरलेस टॉवर पर गिरी जिससे कोतवाली ऑफिस व अन्य ऑफिसों में बिछी बिधुत लाइन में हाई वॉल्टेज करेंट दौड़ गया और उस लाइन से जुड़े हुए उपकरण कुछ ही पलों में धुंआ देकर फुक गए जिसमें कोतवाली ऑफिस के अंदर लगी ए सी की वायरिंग धूं धूं कर जलने लगी और कंप्यूटर पंखे आदि फुक गए वहीं नजदीकी स्थित सी ओ कार्यालय पर भी आकाशीय बिजली का प्रभाव देखने को मिला जहां लगे बिधुत उपकरण फुक गए और कम्प्यूटर पर दीवान सुरेश कुमार कार्य कर रहे थे जिनके हाँथ में जोरदार करेंट लगा तो हड़बड़ाकर कम्प्यूटर छोड़कर बाहर निकल आये और दीवान अनूप कुमार जिस कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे थे उनका कम्प्यूटर ही एक झटके में फुक गया वहीं बैरकों में ड्यूटी से विरत होकर आराम कर रहे जवानों ने जब बादलों की तेज गड़गड़ाहट सुनी तो वह भी जाग गए और डरकर बैरक छोड़कर बाहर निकल आये इस उथल पुथल में किसी को यह समझ नहीं आ रहा था कि हम कहाँ जाएं और क्या करें बादलों की गड़गड़ाहट इतनी तीब्र थी कि कोतवाली परिसर और आस पास कार्यालयों में काम रहे कर्मचारियों की सोचने की क्षमता ही कुछ क्षणों के लिए छिन्न भिन्न हो गयी और सभी को अपनी जान बचाने की पड़ी थी।
What's Your Reaction?