नून नदी के टूटे पुल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Aug 25, 2024 - 21:44
 0  87
नून नदी के टूटे पुल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

कोंच (जालौन) कोंच एट मार्ग पर ग्राम सतोह के पास से निकली नून नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पी डब्ल्यू डी द्वारा नए पुल का निर्माण किया जा रहा है और आवागमन के लिए आस्थाई पुल बनाकर आवागमन बहाल किया गया था लेकिन मूसलाधार वारिश के कारण पानी का तेज बहाव हो गया जिसमें आस्थाई पुल भी वह गया और कोच एट सम्पर्क मार्ग बंद हो गया इसी को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों के साथ मिलकर दिन रबिवार को क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया और पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों को जल्द से जल्द पुल निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया वहीं जिलाधिकारी ने सिचाई बिभाग को नून नदी के जल को संरक्षित करने के निर्देश देते हुए कहा कि नून नदी से निकले हुए छोटे छोटे नाले क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे खेतों में पानी भर रहा है जल संरक्षण के लिए तीन तीन किलो मीटर पर छोटे छोटे चैकडेम बनाये जाएं जिससे जल संरक्षण के साथ साथ किसानों को भी फसल उगाने में मदद मिल सके उन्होंने पी डब्ल्यू डी को समय के भीतर उक्त पुल का निर्माण करवाते हुए निर्माण कार्य गुणबत्ता पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए इस दौरान तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow