फफूंद के अछल्दा चौराहे पर आखिर कब मिलेगी आवारा गोवंश से निजात
वीरेंद्र सिंह सेंगर
फफूंद औरैया --- जनपद के फफूंद के चौराहे, तिराहे और बाजार की गलियों में बड़े-बड़े आवारा गोवंश घूमते नजर आते हैं।
वहीं फफूंद नगर पंचायत में गौशाला होने के बावजूद भी गौशाला से निकलकर बड़े-बड़े गोवंश सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं, जबकि जिलाधिकारी का निर्देश न मानते हुए नगर पंचायत में जिम्मेदार पूरी तरह से मौन बने बैठे हैं
ज्ञात हो कि एक तरफ जिलाधिकारी औरैया डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी गांव से आवारा गोवंशों को पकड़वाकर गौशालाओं में भिजवा रहे हैं, वहीं नगर पंचायत फफूंद आवारा गोवंशों के लिए गौशाला होने के बावजूद भी आंख बंद किए हुए बैठी हुई है आखिर अब यह देखना होगा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन का पालन नगर पंचायत फफूंद करती है या नहीं चौराहे पर साइकिल, मोटरसाइकिल और यहां तक चार पहिया इन गोवंशों के हादसे का शिकार हो जाते हैं।
बताते चलें कि पत्रकारों द्वारा बार बार खबर चलने के बावजूद भी प्रशासन में बैठे लोग पत्रकारों के द्वारा चलाई हुई खबर पर भी नहीं देते हैं ध्यान आखिरकार जिले में बैठे हुए जिम्मेदार अधिकारी कब लेंगे आवारा गोवंशों का संज्ञान या फिर किसी के हादसे का कर रहे हैं इंतजार, योगी सरकार गौशालाओं को संचालन करने के लिए प्रत्येक गोवंश के लिए ₹50 भेजे जा रहे हैं इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश का आखिरकार क्यों नहीं कर रही है नगर पंचायत अनुपालन या फिर जानबूझकर किया जा रहा है नजरअंदाज योगी के आदेशों के धज्जियां उड़ाने में समर्थ है नगर पंचायत फफूंद कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो बताते हैं कि नगर के आसपास के सभी गौवंश गौशाला के अंदर हैं जबकि देर रात होते ही गोवंश छोड़ देते हैं जो एक साथ बाहर झुंड के झुंड के रूप में निकलते हैं।
What's Your Reaction?