पीआरबी पुलिस सूचना मिलते ही समय से पहुँचे घटना स्थल - कोतवाल अरुण राय

Sep 9, 2024 - 06:49
 0  71
पीआरबी पुलिस सूचना मिलते ही समय से पहुँचे घटना स्थल - कोतवाल अरुण राय

कोंच (जालौन)- कोतवाली में सुरक्षा ब्यबस्था एवं त्वरित सूचना पर पहुँचने बाली पीआरबी पुलिस के हेड कॉन्सेटबल एवं सिपाहियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिया निर्देश दिए है। रविवार को प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा ब्यबस्था एवं होने बाले अपराध की सूचना पर पहुँचने बाली पीआरबी पुलिस के जवानों के साथ बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जो पॉइण्ट पर मौजूद रहे है जो पौइंट बना हुआ है उनकी गाड़ी वही पर मौजूद मिले कुछ दिन पूर्व कुछ गाड़ियों की। शिकायत मिली थी वह उनकी नजर में है लापरवाही न बरतें लापरवाही बरतने बालों के विरुद्ध कार्रवाई तुंरन्त सुनिश्चित की जाएगी कही कोई मामला छोटा है तो उसे उलझाए न उसे मौके पर ही निस्तारण करें लड़ाई झगड़ा बाले मामलों पर तुंरन्त सूचना दी समय से पहले घटना स्थल पर पहुँचे कही कोई समस्या आती है तो मुझे पहले सूचना दी फिर कोई आगे सूचित करें रात के समय संदिग्धों पर भी नजर रखें नगर के उनके आने जाने बालों पर भी नजर रखें पीआरबी पुलिस के जवानों से भी उनकी समस्याएं सुनी उनका निस्तारण किया गया इस दौरान उपनिरीक्षक नीतेश कुमार अनुराग राजन अनूप कुमार महेंद्र प्रताप सिंह रन बहादुर सिंह चौहान साबिर अली विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे है।

चौकी प्रभारियों, हेड मो० एवं बीट प्रभारियों के साथ की बैठक

कोंच- प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार राय ने उपनिरीक्षकों एवं हेड मोहर्रिर एवं बीट प्रभारियों के साथ सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें सभी की समस्याएं पूछी गई तथा अधिकारी व कर्मचारियों निर्देश दिए गए जो भी प्रार्थना पत्र आये है उन पत्रों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें तथा उपनिरीक्षकों से कहा कि जो भी विवेचनाए पेंडिंग है उनका जल्द से जल्द निस्तारण कर ले बीट प्रभारी एच एस चेकिंग बीट बुक तैयार कर आदि को पूर्ण करें इस दौरान एसएसआई अभिलाष मिश्रा उपनिरीक्षक मनीष तिवारी विपिन द्विवेदी सुरेश कुमार शैलेन्द्र रघुवंशी नैना देवी जाह्नवी सिंह अनूप सिंह विजय कुमार आदि मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow