भारतीय किसान यूनियन ने 15 सूत्री ज्ञापन एसडीएम ज्योति सिंह को सोपा

Sep 10, 2024 - 19:54
 0  113
भारतीय किसान यूनियन ने 15 सूत्री ज्ञापन एसडीएम ज्योति सिंह को सोपा

कोंच-(जालौन) भारतीय किसान यूनियन की बैठक गल्ला मंडी में आयोजित हुई जिसमें अन्ना जानवरो से फसल को हो रहे नुकसान पर चर्चा की गई साथ ही जल भराव से फसलों के नुकसान की बावत बात हुई बैठक के उपरांत एक 15 सूत्रीय भाकियू के पदाधिकारियो ने एसडीएम के नाम सम्बोधित मांग पत्र तहसीलदार को निस्तारण हेतु सौंपा। 

मंगलवार को भाकियू की मासिक बैठक में मौजूद गल्ला मंडी स्थित किसान भवन पर हुई भाकियू नेताओं ने कहा कि फसल का नुकसान अन्ना जानवर निरन्तर कर रहे है वह फसलों को खा रहे है और उन्हें रौंदकर नष्ट भी कर रहे है क्षेत्र की सभी गौशालाओ का अतिशीघ्र संचालन हो और पुलिस प्रशासन मिलकर गाँवो में मुनादी कराकर अन्ना जानवरों का बिचड़न बन्द करवाये नहरों और रजवाहों में हैड से टेल तक पानी नही पहुच रहा है उन्होंने बताया कि ग्राम सिमिरिया पचीपुरा गोराकरनपुर सहित तहसील के आधा दर्जन से अधिक गांवो में नलकूपों पर लगे ट्रांसफार्मर तथा फ्यूल खराब हो चुका है जर्जर तार हो चुके है जिसको जल्द से जल्द बदलबाया जाए ग्राम मनोरी में प्राथमिक विद्यालय के पास जर्जर तार झूलने से हो सकता है हादसा ग्राम शिवनी बुजुर्ग में नही है गौशाला जल्द बनबाई जाए इस दौरान एक 15 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता को सौंपकर जल्द समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही है इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 केदार नाथ निरंजन जयराम इमलौरी चतुर सिंह निरंजन डॉ0 पी डी निरंजन राम बिहारी बृजलाल जय राम इमलौरी ने आदि उपस्थित रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow