विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) क्षेत्रीय विधायक ने कालपी विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश तथा बाढ़ से गिरे घरों तथा फसलों को नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की है। विधायक विनोद चतुर्वेदी क्षेत्र का दौरा कर बाढ प्रभावित क्षेत्र में राहत दिलाने की सरकार से मांग की
विधायक विनोद चतुर्वेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा शासन के राहत सचिव को ईमेल से प्रेषित पत्रों के माध्यम से अवगत कराया है कि हाल ही में 10,11 तथा 12 सितंबर को लगातार हुई बरसात की चपेट में आकर कई स्थानों में घर गिर गए हैं तथा कई लोग बेघर भी हो गए हैं। इसी प्रकार बरसात तथा बाढ़ की चपेट में आकर खेतों के जलमग्न हो जाने से तिली, ज्वार, बाजरा, मूंग, उड़द की फैसले नष्ट हो गई हैं। विधायक ने बताया कि हजारों एकड़ फसल क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को भारी क्षति पहुंची है। शनिवार को जनसंपर्क कार्यालय में ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रभावित किसानों को शासन स्तर से हर संभव शासकीय मदद पहुंचाई जाएगी विधायक ने अवगत कराया है कि इस संबंध में जिलाधिकारी से संबंधित उच्च अधिकारियों को भी बाढ़ एवं बरसात से क्षतिग्रस्त फसलों तथा घरों की शासकीय मदद देने के लिए सर्वे कराने की अपेक्षा की है।
What's Your Reaction?