आपसी रंजिश में व्यक्ति को बेल्टों से पीटा

कोंच (जालौन) -कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला भगत सिंह नगर में एक युवक के साथ तीन लोगों ने बैल्टो से मारपीट कर घायल हो गया मोहल्ला भगत सिंह नगर निबासी शाहिद ने बुधबार की रात को जब वह अपने बीमार चल रहे ताऊ को देखकर अपने भतीजे के साथ आ रहा था तभी रास्ते में गिरवर नगर मस्जिद के पास काली चरण मोहल्ला भगत सिंह नगर रफीक गुलजार निवासी गिरवर नगर व एक व्यक्ति अज्ञात एकराय होकर आये रास्ता रोककर बेल्ट व लाठी डंडों से मारपीट करने लगे जिससे उसके शरीर पर चोटों के गम्भीर निशान हो गए पीड़ित शाहिद ने पुलिस से उक्त आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है जांच उपरांत मुकदमा दर्ज किया जाएगा
What's Your Reaction?






