भारत संकल्प सेवा ट्रस्ट ने आयोजित किया विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

Sep 23, 2024 - 06:55
 0  22
भारत संकल्प सेवा ट्रस्ट ने आयोजित किया विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन : भारत संकल्प सेवा ट्रस्ट ने स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने के अपने लक्ष्य के तहत एक निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जाँचें, जैसे शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, आँखों की जाँच समेत अन्य कई महत्वपूर्ण टेस्ट किए गए। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने इस अवसर का लाभ उठाया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया।नगर रामपुरा स्तिथ सुरेशचंद्र कोटेदार के मकान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग सैकड़ों मरीजों को गर्दन दर्द, कमर दर्द साइटिका, कन्धा, कूल्हे का दर्द, कमर में नस दब जाना आदि रोगों का ईलाज बड़ी तसल्ली पूर्वक किया गया!

 आयोजक एवं चिकित्सक आचार्य द्विवेदी का कहना था कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित लोगों तक उचित और समय पर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया, "आज के दौर में अच्छे स्वास्थ्य की देखभाल करना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है, और हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति उचित स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे।"

इस शिविर में मरीजों की जाँच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह और उचित परामर्श भी दिया। जाँच के दौरान मरीजों को आवश्यकतानुसार मुफ्त दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं।

बीरेंद्र सिंह योगाचार्य ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है, और भविष्य में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन अन्य क्षेत्रों में भी किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य हर नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। समाज में जागरूकता फैलाने के साथ ही, हम स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सस्ता बनाना चाहते हैं।"

शिविर में शामिल होने आए नागरिकों ने ट्रस्ट की इस पहल की जमकर सराहना की। एक मरीज देवेश तिवारी ने कहा, "यह बहुत ही सराहनीय कदम है, खासकर उन लोगों के लिए जो नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं का खर्च नहीं उठा सकते। इस शिविर ने हम सभी को बड़ा लाभ पहुँचाया है।इस आयोजन से ना सिर्फ मरीजों को राहत मिली, बल्कि समाज के स्वास्थ्य और कल्याण की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया गया है। ट्रस्ट का यह प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

इस मौके पर दीपक कुमार, अजय कुमार, देवराज, कमल सिंह, नेहा द्विवेदी, प्रतिमा, सुधा, आदि लोगों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में सहयोग प्रदान किया गया!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow