हाजी आरिफ अली शाह बने जुलूसे मोहम्मदी के सदर

Sep 3, 2023 - 17:08
 0  154
हाजी आरिफ अली शाह बने जुलूसे मोहम्मदी के सदर

कोंच ( जालौन) मोहसिने इंसानियत पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे विलादत ( जन्म दिवस) ईद मीलादुन्नबी के मौके पर निकलने बाला अजीमुश्शान जुलूसे मोहम्मदी इस साल भी तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के जेरे कयादत व जेरे एहतमाम में शानदार पैमाने पर निकाला जाएगा इसी सिलसिले में सोसायटी की एक अहम बैठक मियाँगंज स्थित हाजी सेठ नासिर मंसूरी के प्रतिस्ठान पर तंजीम के सदर हाफिज अता उल्ला खां ग़ौरी की सदारत में सम्पन्न हुई संचालन सेकेट्री हाजी मोहम्मद अहमद ने किया बैठक का आगाज़ तिलावते कलाम पाक से सदर हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी व नाते रसूल स. अ. व. से समसुद्दीन मंसूरी सभासद ने किया जिसमें सर्व सम्मति से हाजी मियां आरिफ अली शाह सज्जादा नशीन दरगाह आस्ताना कलन्दरिया को इस साल का जुलूस ए मोहम्मदी का सदर बनाया गया बैठक में बोलते हुए हाफिज साबिर बरकाती ने कहा कि ईद मीलादुन्नबी के जश्न के मौके पर निकलने बाले जुलूस मोहम्मदी को इस साल भी सभी लोग मिलजुल कर अम्न शांति का पैगाम देते हुए इत्तिहाद के साथ जुलूस को कामयाब बनाएं तंजीम के सदर हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी ने बैठक में बोलते हुए कहा कि जश्न ईद मीलादुन्नबी का जश्न आगामी 28 सितंबर को मनाया जाएगा खुशी का इजहार करते हुए जुलूस मोहम्मदी को कामयाब बनाएं जुलूस के सदर हाजी आरिफ अली शाह ने कहा कि ईद मीलादुन्नबी का त्यौहार सभी मिलजुल कर मनाएं जुलूस मोहम्मदी में ज्यादा से ज्यादा लोग शिरकत कर ख़ुश नुमा बनाएं बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें तंजीम के द्वारा पारित किए गए वादों पर अमल करने का वादा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया। इस मौके पर प्रबंधक हामिद हुसैन कादरी, खजांची मोहम्मद उमर, ऑडिटर एनुल आरफीन एडवोकेट, हाजी रहम इलाही क़ुरैशी, हाजी सेठ नासिर, सेठ मुमताज अहमद, अशफ़ाक़ खान बल्लू, तआरुफ़ हुसैन, समसुद्दीन मंसूरी सभासद, नन्नू क़ुरैशी, अशफ़ाक़ ग़ौरी, हाजी सेठ सुल्तान राईन, अहमद खां कड़ूँ मामा, शकील अहमद , सईद अहमद खन्ना, काजी फहीम उद्दीन, मुन्ना मन्त्री, मोहम्मद शरीफ बरकाती, सैफउल्ला खाँ बटीं आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow