बरसात के पानी का जल निकास ना होने से कई घरों में घुसा पानी

Jul 10, 2023 - 19:45
 0  139
बरसात के पानी का जल निकास ना होने से कई घरों में घुसा पानी

अमित गुप्ता

संवाददात

उरई/ जालौन 10 जून ग्राम डकोर में विकासखंड के सामने बने दोनों तरफ के नालों की सफाई ना होने से कई घरों के अंदर घुसा पानी नाले गिट्टी मिट्टी से भरे पड़े हैं और और नालों में ढोल पत्थर जमा है जिसके कारण पानी धीमी धीमी निकल रहा है जिससे गांव के मातन मुहल्ल्ला में घरों में घुसा पानी नहीं निकल पा रहा है नालों की सफाई ना होने से पानी गांव के अंदर घुस रहा है नागालैंड मोहल्ले में गांव की तरफ से आता हुआ पानी बस्तियों में घुसता है वह मां तंत्रे वाली गली में भी पानी कई घरों में घुस जाता है लोग निकलने को मजबूर हैं जानवर बैठ नहीं पा रहे हैं कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है गांव के परनाला ओं का पानी नालियों द्वारा बड़े नाले तक पूरा नहीं निकल पा रहा है यदि नालों की सफाई अच्छी तरीके से हो जाए तो यह समस्या कभी भी जन्म नहीं ले सकती अभी तो वर्षा काफी होना है लोगों का कहना है यदि अबकी बार वर्षा होती है तो कई घर गिर जाएंगे लोग बेहाल हो जाएंगे महंगाई के समय में हम सभी ग्राम वासियों का कैसी इस पानी से निजात पाएं हम सभी ग्रामवासी जिलाधिकारी महोदय से समाचार पत्र के माध्यम से निवेदन करते हैं कि हमारे गांव में रोड के दोनों तरफ बने नालों की सफाई करा दी जाए तो पानी से निजात पा सकते हैं और हमारे घर भी गिरने से बच जाएंगे ग्रामीणों में बलवीर सिंह चंद्रपाल सिंह विजेंद्र सिंह मलखान सिंह राजेंद्र सिंह ने समाचार द्वारा अपनी बात जिले के मालिक तक पहुंचाई है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow