तीर्थ यात्रा करने गए श्रद्धालुओं की बस छत्तीसगढ़ में पलटी, 4 श्रद्धालुओ की मौत
संवाददाता
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर से तीर्थ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की बस उड़ीसा के बालासोर में खाई में पलट गई।
जिसमें बलरामपुर के दो श्रद्धालु राजेश कुमार मिश्रा पुत्र तुलसीराम मिश्र और कमला देवी पत्नी पुद्दन यादव की मौत हो गई। बालासोर में हुए सड़क हादसे में बलरामपुर के 10 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का उड़ीसा के बालासोर में इलाज चल रहा है। सभी तीर्थ यात्री जगन्नाथ पुरी से दर्शन करके वापस लौट रहे थे। जिन लोगों के परिजन हादसे का शिकार हुए है। उनके परिवार में मातम छाया है। सभी लोग बलरामपुर जिलें के गौरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि बलरामपुर से तीर्थ यात्रा पर 12 लोग गए थे। जिसमें 11 लोग थाना गौरा चौराहा क्षेत्र के थे और एक लोग पचपेड़वा क्षेत्र के थे। सभी लोग उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी धाम से लौट रहे थे। तभी बस खाई में पलट गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में दो बलरामपुर के और दो सिद्धार्थनगर के इटवा के रहने वाले हैं।
घायलों में बलरामपुर के 10 लोग शामिल हैं। मरने वालों में राजेश कुमार मिश्रा पुत्र तुलसीराम मिश्रा पिपरा थाना क्षेत्र गौरा चौराहा के निवासी है और कमला देवी पत्नी पुद्दन यादव बेलहसा थाना क्षेत्र गौरा चौराहा की निवासी है।
राजेश कुमार मिश्रा के भाई अवधेश मिश्रा ने बताया कि हमारे यहां से सभी 12 लोग 18 सितंबर 2024 को विभिन्न स्थानों पर दर्शन करने के लिए निकले थे। सबसे पहले अयोध्या गए थे फिर बनारस, गयाजी दर्शन किए। जिसके बाद उड़ीसा के जगन्नाथपुरी धाम से दर्शन करके लौट रहे थे। तभी रास्ते में उड़ीसा के बालासोर में बस खाई में पलट गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें हमारे क्षेत्र की एक महिला शामिल हैं और मेरे भाई शामिल हैं।
What's Your Reaction?