बाइक फिसलने से एक बालक सहित तीन लोग घायल

Sep 30, 2024 - 06:37
 0  264
बाइक फिसलने से एक बालक सहित तीन लोग घायल

व्यूरो के के श्रीवास्तव 

उरई (जालौन)उरई से अपने घर कदौरा जा रहे एक बाइक पर सवार एक बालक सहित तीन लोग बाइक के फिसल जाने से गिर गये जिसमें तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये डायल 112 मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को एम्बूलैंश से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी लायी!

प्राप्त खबर के अनुसार शनिवार रात्रि लगभग आठ बजे दिकू (23) पुत्र लक्षीराम व धीरज गुप्ता (28)वर्ष पुत्र श्याम बाबू गुप्ता व लोकेश (12) पुत्र अवधेश निवासी पुराना थाना कस्बा व थाना कदौरा जनपद जालौन उरई सेअपने निवास कदौरा जा रहे थे तभी ग्राम छौंक के पास मोटर साइकल फिसल गई और तीनों लोगों को सर चेहरे तथा हाथों में इहरी चोटें आई ! राहगीरों की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और एम्बूलैंस को बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी लाये जहां उपस्थित डा. शेख शहरयार खान की टीम ने मलहम पट्टी की जिसमें रिंकू और धीरज की हालत चिंताजनक होने पर मेडिकल कालेज उरई के लिये रिफर कर दिया!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow