एसडीएम को 10, सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के निदान की मांग उठाई
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत प्रगतिशील किसान कल्लू सिंह नेता काशी खेड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत में किसानों के द्वारा समस्याएं उठाते हुए जमकर हुंकार भरी। किसानों ने 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी को सौंपकर समाधान करने की मांग उठाई।
कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के चबूतरें में आयोजित भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत की अध्यक्षता करते हुए कल्लू सिंह नेता ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान करने में उदासीनता बरती जाती हैं। फलस्वरुप किसान परेशान है। पंचायत के उपरान्त संगठन के तहसील अध्यक्ष राजू सिंह मलथुआ के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधि मंडल ने तहसील कालपी में पहुंचा। तहसील परिसर में किसानों ने नारेबाजी की। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने अवगत कराया कि
कालपी तहसील के ग्रामों में 10-11-12 सितम्बर को बरसात से सौ फीसदी फसलों के नुकसान हुआ है प्रभावित किसानों को दैवीय आपदा फंड से राहत राशि दिलाई जाये। तथा किसानों को नुकसान दिलाया जाए। बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को ठीक किया जाए ताकि निजी नलकूप का संचालन सही तरीके से हो सके। अन्ना जानवरों की समस्यायों का निदान किया जाये। निजी नलकूपों से अज्ञात बदमाशों द्वारा स्टाटर आदि उपकरणों की चोरी की घटनाएं हो रही है। पीड़ित किसानों की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाए। नहरों व माइनरो की समय से खुद खुदाई सफाई कराई जाए। अन्ना गोवंश अभी भी फसलों को चौपट कर रहे हैं। तथा रोड पर अन्ना जानवरों के बैठने से दुर्घटनाएं हो रही है इस पर उचित प्रबंध किया जाए सितंबर महीने में गिरे मकानों का सर्वे करा कर आवास उपलब्ध कराया जाए ।।रियल टाइम खतौनी में जो गलती हुई है। लेखपालों से ठीक कराया जाए। तहसील अध्यक्ष ने बताया कि किसान मसीहा महात्मा टिकैट की जयंती पर हजारों किसान सम्मिलित होंगें ।उन्होंने चेतावनी स्वरूप कहा कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया था किसान तहसील प्रांगण में धरना देंगे
इस मौके पर सुरेश सिंह चौहान सत्येंद्र सिंह डेंटर सिंह मुसमरिया श्याम बाबू पाल अमित दुबे रमाशंकर, बाबा गोरा,जयराम कुशवाहा, सूरत दीन, प्रेम बाबू गोविंद सिंह आजाद सिंह नेआर्बी सिंह सुरेंद्र मटरा, राजन मुकाश नारायण मटरा, राजन सिंह कंचनपुर, दशरथ सैनी, चंद्रपाल गुर्जर, जयराम कुशवाहा, श्याम बाबू पाल, विश्वनाथ सिंह ,आदि लोग उपस्थित रहे
What's Your Reaction?