टूटी पुलिया दे रही किसी बड़े हादसे को दावत
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/ जालौन कस्बा कदौरा स्थित मु0 हवेली सरकारी स्कूल के बगल में नाली की पुलिया टूट जाने के कोई बड़ी अथवा किसी भी बड़ी होनी होने की आशंका है।
आपको बताते चलें कि कदौरा नगर पंचायत की बड़ी लापरवाही के चलते का दौरान नगर में जगह-जगह नाली की पुलिया टूट जाने के कारण आए दिन ई रिक्शा वहां से निकलते हैं और कभी ऐसा होता है ई-रिक्शा में बैठी सवारी समेत रिक्शा पलट जाता है जिससे सवारी को चोट आ जाती है । कदौरा जिला मोहल्ला हवेली में नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चे रिक्शा में बैठकर वहां से निकलते हैं वहीं स्थित सरकारी स्कूल भी है जिसके चलते कोई बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी मोहल्ला हवेली में बनी नाली की पुलिया को जान बूझकर तोड़ा गया है।
इसी कार्यकाल में मोहल्ला हवेली में बनी नाली की पुलिया जैसी की तैसी अभी भी रखी है सूत्र आपको बताते चलें कि नाली को पुलिया जानबूझकर इसलिए तोड़ी गई है कि वहां पर नई पुलिया का निर्माण हो सके। इस मामले को लेकर जब मैं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से दूर भाषा के माध्यम से बात करनी चाहिए तो बात नहीं हुई।
सूत्र कदौरा नगर पंचायत की लडुका बाई के चलते मोहल्ला हवेली नाली की पुड़िया को जान बूझकर तोड़ा गया है करीब 2 से 3 महीने हो गए हैं नगर पंचायत के द्वारा नाली का निर्माण भी नहीं कराया गया है और वहां से निकलने वाले स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे ई रिक्शा में बैठकर निकलते हैं नगर पंचायत के दौर की लापरवाही के चलते क्या कोई बड़ी दुर्घटना को दावत दी जा रही है या फिर दुर्घटना का इंतजार कर रही है नगर पंचायत दौरा की कब दुर्घटना हो उसके बाद ही पुलिया का निर्माण कराया जाए। लाला भाई बर्तन भंडार, फैजान मोहम्मद, राशिद खान साहब, रिजवान, मजार सैयद इत्यादि लोगों ने बताया है कि अगर पुलिया का निर्माण जल्द नहीं कराया गया इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे।
What's Your Reaction?