ग्राम गर्रेही में दबंग द्वारा मंदिर पर जबरन कब्जा करने की शिकायत

Jul 6, 2023 - 18:26
 0  71
ग्राम गर्रेही में दबंग द्वारा मंदिर पर जबरन कब्जा करने की शिकायत

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा/जालौन कदौरा विकास खंड के ग्राम गर्रेही निवासी ग्रामीण कृष्ण मनोहर, प्रवीन तिवारी, मारुति कुमार सिंह, संतकुमार सिंह बाबूराम, धर्मेंद्र कुमार आदि ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भेंट करते हुए बताया कि गांव में ठाकुर जी महाराज का मंदिर है जिसमें मंदिर के नाम 4.6210 हेक्टेयर भूमि लगी हुई है जिसके प्रबंधक किशुनदयाल पुत्र गयाप्राद थे जिनकी मृत्यु 21 जून 2022 में हो चुकी है। जिनका परिवारिक नाती सक्षम तिवारी पुत्र दीपक तिवारी ने वसीयत लिखा ली जिसका वाद न्यायालय तहसीलदार कालपी में विवादित चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त दीपक मंदिर में सपरिवार निवास बनाये हुए है।यह भी आरोप है कि जब ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाते है तो दीपक कुमार और उसका परिवार लड़ाई झगडा करने लगता है और पूजा आदि नहीं करने देता है। यह भी बताया कि गांव के संभ्रांत लोगों ने मिलकर एक कमेटी गठित की जिसका आवेदन कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार फम्र्स सोसाइटी एवं चिटस झांसी मंडल झांसी में आवेदन किया है जो अभी विचाराधीन है।ग्रामीण ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर में लगी जमीन में नया प्रबंधक नियुक्त न होने पाये तथा का सक्षम अधिकारी को मालिक बनाया जाये जिससे मंदिर की देखभाल अच्छे से हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow