शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर बिधुत बिभाग ने बिशाल भंडारे का किया आयोजन

Oct 9, 2024 - 17:52
 0  42
शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर बिधुत बिभाग ने बिशाल भंडारे का किया आयोजन

कोंच (जालौन) शारदीय नवरात्रि पर पूजन अर्चन के साथ साथ आस्था का समन्वय सनातनियों में देखा जाता है जिसमें आस्था से ओत प्रोत होकर अपनी आराध्य की सेवा में तन मन धन से बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है जिसमें बिशाल भंडारे जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं इसी आस्था के चलते बिधुत बिभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने मिलकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर धनुतालाब स्थित काली मंदिर पर बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें 11 कुंटल पूड़ी सब्जी प्रसाद का माता काली का भोग लगाने के बाद लंगर के रूप में भक्तों को वितरित किया गया यह कार्यक्रम दोपहर से प्रारम्भ होकर अनवरत रूप से देर रात्रि तक चलता रहा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मैया के प्रसाद को ग्रहण किया इस भंडारे में बिभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने पूरे मनोयोग से बढ़चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य अवर अभियंता अंकित साहनी अवर अभियंता अमन पांडेय अवर अभियंता संजय कुमार लिपिक अंशुल कुमार आतिफ बाबू उज्ज्वल तिवारी सहित अवधेश कुमार महेंद्र पटेल बबलू बहरे पुष्पेंद्र सिंह दिनेश बब्बा सूरज कुशवाहा धीरज कुशवाहा अनूप सिंह मनीष दुबे पिंकेश शुक्ला गब्बर कुशवाहा हरीशंकर कुशवाहा सरमन कुशवाहा रनवीर कुशवाहा भगवानदास कुशवाहा अभिषेक कुशवाहा उमेश कुमार लला चौधरी सनी सुनील संदीप झाँ छोटेलाल कुशवाहा राज कुमार पिंटू शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow