अष्टमी पर माँ गौरी की महाआरती का हुआ आयोजन

Oct 11, 2024 - 17:45
 0  27
अष्टमी पर माँ गौरी की महाआरती का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा का विधान है देवी मां दुर्गा के नौ स्वरूपों में से एक हैं ऐसी मान्यता है कि इस मौके पर देवी गौरी की पूजा करने से जीवन में खुशहाली आती है इसके साथ ही सभी मुरादें पूर्ण होती हैं अगर आप अपने जीवन के सभी दुखों को दूर करना चाहते हैं, तो आपको मां गौरी की आराधना करनी चाहिए साथ ही कपूर से उनकी भव्य आरती करनी चाहिए इससे पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होगा या देवी सर्वभूतेषु मा गौरी रूपेण संस्थिता..नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:..महाअष्टमी को नगर से लेकर गांव तक मां गौरी की पूजा-आराधना की गई आम से लेकर खास तक भक्त मां की पूजा में मगन रहे। अष्टमी को मां गौरी की पूजा-अर्चना की गई आपको बता दे कि अष्टमी पर कोंच नगर के मार्कण्डेश्वर पर विराजी माँ गौरी समिति के द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ ने न सिर्फ माँ गौरी के दरबार मे हाजिरी लगाई बल्कि अपनी अरज गरज भी जगत जननी के दरबार मे कही सौभाग्य धन संपदा सौंदर्य और नारी सुलभ गुणों की अधिष्ठाती देवी महागौरी हैं वही आज इस पंडाल में महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी जहाँ आरती पंडा बने विकास पटेल व महाराज पंडित सन्तोष त्रिपाठी माता गौरी की महाआरती की इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया वही

जय माँ गौरी समिति कोंच के अध्यक्ष विकास पटेल जयप्रकाश रावत बंटे दीपक तिवारी मेनू अग्रवाल आशु रावत अमन लोहिया विपिन अग्रवाल संतोष तिवारी कल्लू अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल आदि माँ गौरी की सेवा में लगे रँहे इस मौके पर सैकड़ो महिलाएं पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow