बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो के जन्मदिन को मनाने की तैयारी की
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन रविवार को बहुजन समाज पार्टी की मौजूदगी में 220 कालपी विधानसभा स्तरीय बैठक अम्बेडकर पार्क कालपी मे सम्पन्न हुई। बैठक मे मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जिलाध्यक्ष किशनलाल पाल ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया।
बैठक मे जिला प्रभारी जगजीवन अहिरवार पूर्व नगर पालिका चैयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि सभी कार्यकर्ता साथियो को बहुजन समाज पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुं मायावती का 69 जन्मदिन जनकल्याण कारी दिवस के रूप से मनाने के लिये तैयार रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को बडी धूमधाम से रघुवीरधाम उरई मे विहिन जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। बैठक में
पूर्व जिलाध्यक्ष अतर सिंह पाल ने कहा कि हम सब की नेता बहन मायावती जन्म दिन को प्रत्येक वर्ष की इस वर्ष भी बहुत ही हर्षोल्लास के मनाया जायेगा हम सब को भारी से भारी संख्या उरई पहुंचना है। बैठक मे
डा सतीश श्रीवास विधानसभा अध्यक्ष कालपी, कृपाशंकर बोस कालपी, जसवंत सिंह नेता जी बारा, अरविन्द कुमार कालपी, बाबबू डकोर, रामू बबीना, सिद्धिगोपाल अहिरवार, होरीलाल अध्यापक, राजेश गौतम कालपी,,जितेन्द्र पाल, राहुल कुमार, सुल्तान दीवान राजेश गौतम हाशिम अली , अंकित अहिरवार, मोहम्मद उमर पप्पू, अभिलक चौधरी वीर बहादुर विकी, अमर सिंह सिद्ध गोपाल समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?