घटतौली की शिकायत पर पेट्रोल पम्पों पर एस डी एम ने मारा छापा
कोंच (जालौन) पेट्रोल पम्पों पर घटतौली एवं अनियमितताओं की शिकायत काफी दिनों से उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को मिल रही थी जिस पर एस डी एम ने संज्ञान लेते हुए अचानक से पेट्रोल पम्पों पर पहुंच गईं और घटतौली की जांच करते हुए सेवा शर्तों की भी जांच की कमी पाए जाने पर उन पर कार्यवाही की बात कही
दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज तिवारी ने नगर के पेट्रोल पम्पों पर छापेमारी कर पेट्रोल की गुणबत्ता व घटतौली आदि का निरीक्षण किया जिससे पेट्रोल पम्पों पर हड़कम्प मच गया निरीक्षण के दौरान मुहल्ला गांधी स्थित नारायण फिलिंग स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान हवा मशीन बंद मिली और वाटर कूलर भी बंद मिला जबकि सेवा शर्तों में प्रत्येक पेट्रोल पम्पों ओर हवा पानी मुफ्त अनिवार्य होता है इसके बाद गुरु कृपा फिलिंग स्टेशन शुक्ला पेट्रोल पम्प पर 1.7 प्वाइंट का डीजल में अंतर मिला जिस पर अधिकारियों ने गहन जांच के उपरांत कार्यवाही की बात कही वहीं पंचानन चौराहे पर स्थित हमारा पेट्रोल पम्प पर प्राथमिक उपचार किट नही मिली अधिकारियों की इस कार्यवाही से पेट्रोल पम्प संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है और ग्राहकों ने अधिकारियों के इस कदम भूरि भूरि प्रसंसा की है क्योंकि हमेशा ग्राहक ही ठगा जाता है और उसके पास शिकायतों के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है अगर प्रत्येक माह अधिकारी इसी तरह कार्यवाही करते रहें तो पेट्रोल पम्प संचालकों के अन्दर प्रशासन का ख़ौफ़ बना रहे अब देखना है कि आगे भी इस तरह निरीक्षण होते हैं या फिर खानापूर्ति के साथ पुराने ढर्रे पर ही पेट्रोल पम्प चलने लगेंगे।
What's Your Reaction?