श्रम परिवर्तन अधिकारी ने तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर दुकान मालिकों पर की कार्रवाई
कोंच (जालौन) - श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मंगलवार को तीन दुकानों पर निरीक्षण के दौरान बाल मजदूरी करते हुए तीन किशोरों को दुकानदारों से मुक्त कराया साथ ही दुकानदारों पर नियमानुसार कार्रवाई किये जाने की बात कही।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम बृक्ष सिंह ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ कई दुकानों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें रेलवे स्टेशन के समीप एक रेस्टोरेंट पर 15 वर्षीय किशोर फैजान मजदूरी करते हुए मिला वही एक ऑटो गैरिज पर 12 वर्षीय किशोर सुभान तथा एक तीसरी दुकान पर 12 वर्षीय किशोर आलेख मजदूरी करता हुआ मिला तीन किशोरों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी अपने साथ मुख्यालय ले गए जहां जिला चिकित्सालय में उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया जायेगा उन्होंने बताया कि बाल श्रम प्रतिरोधक अधिनियम के अंतर्गत तीनो दुकान मालिको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जायेगा जिसमें सजा व जुर्माना का प्रावधान है।
What's Your Reaction?