बड़ी लापरवाही -सरसों के तेल की जगह तारपीन के तेल में पकाया मिड्डे मील
कोंच (जालौन) -विकास खण्ड के ग्राम धमसैनी के प्राथमिक विधालय में गुरुवार को प्रधानाध्यापक और रसोईया द्वारा भारी लापरवाही दिखाई दी मिडडे मील का खाना बनाने गयी रसोईया ने सरसों के तेल की जगह तारपीन का तेल डाल दिया जिससे कढ़ाई में आग लग गयी आग लगने से विधालय में अफरा तफरी मच गई छात्रों के अभिभावकों ने मिडडे मील के खाना में लापरवाही बरतने एवं छात्रों को कम खाना देने का भी आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग की है इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी कर दिया खबर लगते ही खण्ड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुच गये।
ग्राम धमसैनी के परिषदीय प्राथमिक विधालय धमसैनी में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते होते बचा रसोइया की लापरवाही ने खाना बनाते समय विद्यालय में रखा तारपीन का तेल सरसों के तेल के स्थान पर डाल दिया जिससे वहां आग लग गयी देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया छात्रों के अभिभावकों ने प्रधानाध्यपक राम कृष्ण त्रिपाठी पर आरोप लगाया कि छात्रों को भरपेट खाना नही दिया जा रहा है सड़ी गली चीजें खाने में पकाई जाती है प्रत्येक छात्र को दो रोटी से अधिक रोटी नही दीं जाती अब तो हद ही हो गई तारपीन का तेल कड़ाई में डाल दिया जिससे कोई हादसा हो सकता था उन्होंने सम्पूर्ण प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग की है खण्ड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी ने बताया कि कुछ लोग रसोईया को हटाना चाहते है जिस कारण इस प्रकार के आरोप लगाए जा रहे है तारपीन का तेल विद्यालय में था ही नही घटना की जांच की जाएगी वह स्वयं मौके पर गये थे।
What's Your Reaction?