अवैध खनन करते एस डी एम ने पकड़े तीन ट्रेक्टर

कोंच (जालौन) निरंकुश हो रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने कमर कस ली है और जैसे ही अवैध खनन की सूचना उन्हें मिलती है तो वह तत्काल ही मौके पर पहुंच जातीं हैं और विधिक कार्यवाही कर देती हैं लेकिन अवैध खनन कारोबारियों पर इसका असर कम ही दिख रहा है क्योंकि अपने सफल नेटवर्क के जरिये अवैध खनन कारोबारी प्रतिदिन खनन कार्य धड़ल्ले से कर रहे हैं जिसमें कहीं न कहीं कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की संलिप्तता नजर आती है इसी को लेकर दिन शुक्रवार को कांशीराम कालौनी के समीप उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुंच गए और वहां से अवैध खनन के मिट्टी से भरे आ रहे तीन ट्रैक्टरों को रोक लिया और जब उनसे ड्राइबिंग लाइसेंस व मिट्टी से सम्बंधित कागजात मांगे तो वह न दिखा सके जिन्हें पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिए एस डी एम की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।
What's Your Reaction?






