शराबियों के हुड़दंग से परेशान ग्रामीणों ने एस डी एम से की कार्यवाही की मांग

कोंच (जालौन) ग्राम कूँडा निवासियों ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि हमारे ग्राम में हरजन बस्ती में देशी शराब दबंग व्यक्तियों द्वारा पीकर हुड़दंग मचाते हैं जिससे मुहल्ले में महिलाओं व बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है और कभी भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व हिंसा हो सकती है ग्रामीणों ने एस डी एम से उक्त हुड़दंगियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शराब की दुकान को ग्राम से 15 सौ मीटर दूर स्थानांतरित किये जाने की मांग की है इस दौरान रामदेवी तारा प्रेमा ऊषा राम कुमारी गुड्डी देवी सन्तोषी कोमली इंद्रा प्रेमा देवी पंचम जयराम वृजमोहन संजीब कुमार अरविंद दीनदयाल आकाश दीपेंद्र बबलू सिंह मुन्नी आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






