पतंजलि योग संस्थान सह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का मनाया गया स्थापना दिवस

Jan 7, 2024 - 19:04
 0  45
पतंजलि योग संस्थान सह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का मनाया गया स्थापना दिवस

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई जालौन । पतंजलि योग संस्थान सह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर निरोग्य केंद्र में योग के साथ हवन यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला सह प्रभारी आलोक खरे ने बताया कि पतंजलि योग समिति का 30वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से पूरे भारत में मनाया जा रहा है । भारत स्वाभिमान ट्रस्ट अपनी ऊंचाइयों को छूते हुए एक से बढ़कर एक कार्य कर रहा है, उसी क्रम में शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय शिक्षा बोर्ड की स्थापना ,स्वदेशी संकल्प के साथ स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना ,यज्ञ का महत्व और यज्ञ को घर-घर तक फैलने का कार्य किया जा रहा है । भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी प्रेमनारायन ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड एवं गांव में योग कक्षा स्थापित कर लोगों को इसका लाभ दिलाने का संकल्प लिया गया। उक्त अवसर पर योगाचार्य शैलेंद्र आर्य ,महिला पतंजलि प्रभारी डॉo ममता स्वर्णकार, भारत स्वाभिमान महामंत्री शशि सोमेंद्र सिंह, विनय गुर्जर ,मनीराम वर्मा, योगेश कुलश्रेष्ठ ,बृजेश राजपूत, मयंक मिश्रा, बादाम सिंह ,आशीष गुप्ता ,रजनी सिंह ,अनीता चतुर्वेदी ,श्रद्धा सेंगर ,मनीष कुमार ,राम शंकर गुप्ता ,प्रभात राजपूत ,ओम जी ,मुलायम सिंह, इंद्रपाल सिंह, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow