रिहायशी क्षेत्र से बालू भरे वाहनों के निकलने पर रोकने पर जोर

Feb 16, 2024 - 18:30
 0  65
रिहायशी क्षेत्र से बालू भरे वाहनों के निकलने पर रोकने पर जोर

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) यमुना नदी की नई खदान से बालू भरें वाहनों को रिहायशी इलाके से न निकलने के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को उपजिलाधिकारी के द्वारा प्रभावी निर्देश दिए गए हैं।

ज्ञात हो कि कालपी नगर से सटे यमुना नदी के तटवर्ती तरीबुल्दा के खंडों से बालू खनन करने के नए पट्टे हुए हैं। पट्टेधारक के द्वारा खनन क्षेत्र में सारी व्यवस्थाएं कराई गई हैं दरअसल तरीबुल्दा के बालू खनन के क्षेत्र के लिए आने जाने वाले भारी वाहनों को दुर्गा मंदिर, कोतवाली गेट तथा महमूदपुरा मोहल्ले के रिहायशी इलाके से गुजरना पड़ेगा। इसी को दृष्टिगत रखकर मोहल्ले वासियों मोहनलाल श्रीवास ने उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल को ज्ञापन सौंपते हुए बताया था कि भारी वाहनों को रिहायशी इलाके से ना निकाला जाए। इस मामले को गंभीरता से लेकर बालू लदे भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए उपजिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पट्टेधारक को बालू लदे वाहनों को गैर रिहायशी इलाके से निकालने की व्यवस्था करनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow