गैंगस्टर व खनन माफिया की 462 करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क

Jul 15, 2023 - 17:56
 0  263
गैंगस्टर व खनन माफिया की 462 करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क

अमित गुप्ता

संवाददाता

रामपुरा/जालौन रामपुरा थाना व माधौगढ़ पुलिस टीम व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा गैंगस्टर व खनन माफिया सचिन यादव व दीपक पुत्र गण बृजराज यादों की अवैध खनन आदि अपराधिक से अर्जित की गई चल संपत्ति जिसकी अनुमति कीमत 4,62 करोड़ों रुपये कुर्की जब्त तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक माधौगढ़ आख्या द्वारा अवगत कराया गया है कि अभियुक्त गांव सचिन यादव व दीपक यादव पुत्र का ब्रजराज यादव द्वारा आर्थिक भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर अवैध खनन में सम्मिलित होकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं जिस के संबंध में थाना माधवगढ़ पर मुकदमा अपराध संख्या 08/23धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बना नाम सचिन यादव व दीपक यादव पुत्र गण बृजराज यादव निवासी ग्राम किल्ली थाना बसरेहर जनपद इटावा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है उक्त प्रकरण की विवेचन आत्मक कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक रामपुरा द्वारा संपत्ति की जा रही है गैंगस्टर उपरोक्त गाना विरुद्ध संपत्ति जब्ती करण की धारा 14।1। की कार्रवाई हेतु जिला मर्चेंट जालौन द्वारा आदेश किया गया था जिलाधिकारी जालौन के आदेश के अनुपालन के अनुक्रम मे उप जिलाधिकारी माधौगढ़, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़, प्रभारी निरीक्षक माधौगढ़,व प्रभारी निरीक्षक रामपुरा तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना माधौगढ़ पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 08/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में सन लिप्त अभियुक्तों द्वारा अवैध गतिविधियों के अर्जित की गई संपत्ति कीमत करीब 4,62,00,000(4,62करोड़ रुपये) के जब्ती ग्रहण की कार्य वाही की गयी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow