दहेज़ लोभीयों की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता

Dec 11, 2024 - 17:09
 0  82
दहेज़ लोभीयों की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता

कोंच (जालौन) थाना कैलिया के ग्राम बेंडा निवासी विनोद कुमार पुत्र वंशी ने दिन बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैने अपनी पुत्री रीना की शादी अपनी हैसियत के अनुसार ग्राम चंदुर्रा निवासी धीरज पुत्र पूरन के साथ की थी लेकिन मेरी पुत्री की शादी के बाद से ही उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में मोटर साइकिल एवं नगद पैसों के लिए उसे प्रताड़ित करते रहे जिसके सम्बन्ध में मैने थाना कोंच में दिनांक 3 अगस्त 2024 को एक प्रार्थना पत्र भी दिया था लेकिन कोई कार्यवाही न होने के कारण मुझे यह जानकारी मिली है कि मेरी पुत्री रीना के पति धीरज देवर राहुल पुत्रगण पूरन सास कमला पत्नी पूरन एवं ससुर पूरन पुत्र रामेश्वर और चचेरी ननद समस्त निवासीगण ग्राम चंदुर्रा ने मेरी पुत्री की फांसी लगाकर हत्या कर दी है जिसकी जानकारी मुझको पड़ोसी के द्वारा फोन से करीब 11.04 मिनट पर सुबह मिली तो मै ग्राम चंदुर्रा जा रहा था तभी रास्ते में मेरी पुत्री का शव पोष्ट मार्टम के लिए गाड़ी में ले जा रहे थे तो उन लोगों कहा कि तुम्हें जो करना है करो उक्त घटना की सूचना दिनांक 9 दिसम्बर 2024 को कोतवाली में दी थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई बिनोद कुमार ने सी ओ से अपनी पुत्री की हत्या करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले जा संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow