खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
रामपुरा जालौन सघन सहकारी समिति रामपुरा में डीएपी खाद के लिए किसानो को काफी परेशान होना पड़ रहा हैं। कर्मचारी गोदाम का ताला लगाकर किसानों को परेशान कर रहे हैं।
सोमवार को रामपुरा सघन सहकारी समिति पर किसानों द्वारा अपने खेतों में गेहूँ की बुआई के लिए डीएपी खाद लेने के लिए एकत्रित हो गये। अत्यधिक भीड़ हो जाने पर सघन सहकारी समिति के सचिव ने केंद्र पर ताला डाल दिया। जिससे किसान मायूस हो गये। खेतों की बुआई के खाद लेने आये हरगोविंद निनावली जागीर ने बताया कि खेतों में फसल बुआई का समय आ गया है। लेकिन डीएपी खाद न मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। किसान पवन ने कहा कि सुबह से खाद के लिए इंतजार कर रहे हैं अभीतक खाद उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। किसान ब्रजमोहन ने कहा कि खाद का रोना प्रतिवर्ष का हो गया है। क्रमित रूप से खाद न बाटने के चलते केंद्र पर ये अव्यवस्था उत्पन्न हो रही हैं।
किसान भूरे, आलोक, वीरेंद्र, बबलू आदि ने बताता कि सुबह 9 बजे से खाद लेने के लिए खड़े हैं लेकिन सचिव मीनेन्द्र को फोन करने पर उनका फोन बंद रहता हैं।
What's Your Reaction?






