भारत विकास परिषद ने बच्चों को बांटे स्वेटर

Dec 29, 2024 - 08:14
 0  78
भारत विकास परिषद ने बच्चों को बांटे स्वेटर

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन 

 जालौन - भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जालौन द्वारा सीनियर बालिका स्कूल मो बालम भट्ट में कक्षा प्रथम से कक्षा अष्टम तक के बच्चों को स्वेटर वितरित किए ।कार्यक्रम का आयोजन विनय कुमार उपजिलाधिकारी जालौन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।जिसका सफल संचालन श्रीगोबिंद स्वर्णकार ने किया।इस मौके पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डा सी पी गुप्ता शाखा अध्यक्ष डा वेद प्रकाश शर्मा सचिव डा ब्रजेन्द्र दुबे महिला संयोजिका निशा माहेश्वरी प्रान्तीय पदाधिकारी राजीव माहेश्वरी डा सुरेश साहनी मुकेश साहनी उमेश दीक्षित गिरीश कुमार गुप्ता शैलेन्द्र चनसोलिया अरविंद बाजपेयी दिनेश यादव अरुण मिश्रा नैना साहनी मधु पांडेय प्रेमलता उपाध्याय रीता साहनी भावना अरोड़ा नीलम गुप्ता अनिता दुबे आदि मौजूद रहे । पत्रकार आलोक खन्ना बबलू सेंगर महेश सोनी जावेद अख्तर कौशल किशोर भी उपस्थित रहे । इस कार्य क्रम में 102 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए । उपजिलाधिकारी विनय कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है साथ ही भाविप मुख्य शाखा जालौन द्वारा बच्चों को स्वेटर वितरित करने पर शाखा के सदस्यों की सराहना की ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow