बिजली समस्या से परेशान किसानों ने डीएम को दिया प्रार्थना पत्र

जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन)। डकोर ब्लॉक के ग्राम मोहाना, गुढ़ा, बंधौली,सिमरिया, ऐरी रामपुरा के किसानों ने विद्युत समस्या के कारण खेती में आ रही परेशानी से संबंधित प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी जालौन को दिया।किसानों ने अपनी समस्या को अवगत कराते हुए कहा कि हमारे गांवों की विद्युत आपूर्ति पिछले कई सप्ताहों से दयनीय स्थिति में है । किसानों को बिजली बमुश्किल 24 घंटे में 5 घंटे ही मिल पाती है और वह भी लगातार नही रहती। कभी तो बिजली ढाई फेस से मिलती है जिससे नलकूप चल ही नही पाते हैं।बिजली की इस गंभीर समस्या के कारण फसलों की सिंचाई समय से नही हो पा रही है।जलस्तर भी गिरा हुआ है जिससे अन्य स्रोतों से सिंचाई करना अत्यंत कठिन हो गया है।पर्याप्त सिंचाई न होने के कारण फसलें सूखने के कगार पर हैं।जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।प्रार्थीगण किसान पूर्ण रूप से फसलों पर ही निर्भर हैं।किसानों ने जिलाधिकारी जालौन से विद्युत आपूर्ति को शीघ्र दुरुस्त करवाने की गुहार लगाई।इस मौके पर सुघर सिंह,शत्रुघ्न सिंह, मान सिंह,अनिल,रमेशचंद्र, रविंद्र, शैलेंद्र, कृष्ण कुमार, मइयादीन, हरदयाल, करन सिंह, जाहर सिंह, ब्रजेंद्र, गुलजारी,सिद्धगोपाल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






