भा ज पा द्वारा संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की
कोंच (जालौन) भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बोलते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है इस कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान के महत्व को समझाना और लोगों के बीच फैली गलतफहमियों को दूर करना है।
इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के सदस्य वार्ड टू वार्ड भ्रमण कर रहे हैं और लोगों को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान के बारे में जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने आगे बोलते हुए
बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई क्षेत्रों का विकास हुआ है और विपक्षी दलों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गलतफहमियां फैलाने की कोशिश की जा रही है, जिसे दूर करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है उक्त कार्यक्रम
सभासद प्रतिनिधि दंगल यादव के नेतृत्व में मुहल्ला गांधीनगर और गोखले नगर में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जो निरंतर जारी रहेगा इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मूलचंद रंजन नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल सभाषद प्रतिनिधि बादाम कुशवाहा नरेश वर्मा सभाषद बिनोद सोनी सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?