बी डी सी ने कैथी प्रधान पर लगाये भृष्टाचार के गंभीर आरोप

कोंच(जालौन) ग्राम प्रधान ने जल रोधक बांध व नाला खुदाई दिखाकर लाखों रुपये निकाल लिए जबकि कार्य सिर्फ कागजों में ही किया गया मौके पर फर्जी वाड़ा है
उक्त के सम्बंध में ग्राम कैथी निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया के वर्ष 2024/25 में जल रोधक बांध पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैथी से सूरज के खेत तक 203820 रुपया निकाला गया और वर्ष 2023/24 में ग्राम कैथी में नाला खुदाई का कार्य करन जाटव के खेत से नून नदी तक का 168590 रुपये निकाला गया जबकि मौके पर उक्त कोई भी कार्य प्रधान द्वारा नहीं कराया गया जिसकी जांच होना अति आवश्यक है प्रदीप कुमार ने एस डी एम से दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है। बी डी सी ने बताया कि ग्राम प्रधान के कार्यों की निष्पक्ष जाँच की जाये तो करोङो रूपये का घोटाला सामने आयेगा क्योंकि ये पिछले कई पंच वर्षीय से ग्राम प्रधान है और घोटाला करने में माहिर है
What's Your Reaction?






