अधिशासी अभियंता ने बिजली मीटरों की क्रास चैकिंग की

Oct 17, 2023 - 18:19
 0  204
अधिशासी अभियंता ने बिजली मीटरों की क्रास चैकिंग की

अमित गुप्ता

संवाददाता

 कालपी/जालौन विद्युत परिवार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत जनपद के अधिशासी अभियंता महेन्द्र नाथ भारती के नेतृत्व में अभियान चला कर सैकड़ा भर से अधिक घरों तथा प्रतिष्ठानों में पहुंचकर कमर्शियल तथा घरेलू कनेक्शनो के बिजली मीटरों को क्रास चेकिंग किया गया। इस दौरान अभियान के दौरान बकायेदार उपभोक्ताओं को विद्युत संयोजन के बिलों को निर्धारित अवधि के अंदर जमा करने की अपील की गई।

प्रदेश शासन के द्वारा विद्युत के कनेक्शनों की बिजली मीटरों की क्रास चैकिंग तथा राजस्व वसूली के लिए विद्युत परिवार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। अधिशासी अभियंता कालपी में पहुंचे तथा स्थानीय नगर के हरीगंज,सदर बाजार, काली देवी तिराहा आदि स्थानों में घर-घर जाकर के मीटर रीडर के साथ कनेक्शन की रीडिंग की चेकिंग की। उपखंड अधिकारी आदर्श राज, अवर अभियंता अमन खान के साथ विद्युत मीटर रीडर की मौजूदगी में अभियान के दौरान सैकड़ा भर से अधिक घरों तथा प्रतिष्ठानों के कनेक्शन की चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने मीटर से रीडिंग निकलवा कर ऑनलाइन मिलान किया। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार घर-घर जाकर मीटर की चेकिंग की जा रही है तथा बिल सही है या नही उसे सही कराकर समय से उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर उपभोक्ता से बकाया राशि को जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा बकाया धनराशि को किस्तों में राजस्व को जमा करने के लिए भी अपील की जा रही है। एसडीओ ने अवगत कराया स्थानों में भी आधा सैकड़ा से अधिक घरों तथा प्रतिष्ठानों में अभियान के तहत घर-घर जाकर चेकिंग करके उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित करके जागरूक किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow