वाहन की टक्कर से महिला घायल

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन जोल्हूपुर मोड हाईवे में महिला के पीछे से टक्कर मार कर घायल कर देने की घटना को लेकर पीड़ित पति के द्वारा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त घटना को लेकर पीड़ित शिव शंकर पुत्र दयाराम निवासी मोहल्ला उदनपुरा कस्प कालपी ने कालपी कोतवाली मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 15 -02- 2025 को दोपहर करीब 2:00 बजे बादी की पत्नी नीरज देवी अपने घर से जोल्हूपुर गई हुई थी। जब वह जोल्हूपुर मोड में ई रिक्शा से उतरी तभी फोर व्हीलर के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रार्थी की पत्नी नीरज देवी बुरी तरीके से घायल हो गयी।दुर्घटना करने के बाद फोर व्हीलर को चालक भगाकर ले गया पुलिस ने मामला दर्ज करके विवेचना उप निरीक्षक दया शंकर को सौंप दी है।
What's Your Reaction?






