स्थानांतरित कोतवाल को दी गई भावभीनी विदाई

Feb 22, 2025 - 17:13
 0  76
स्थानांतरित कोतवाल को दी गई भावभीनी विदाई

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) शनिवार को स्थानीय कोतवाली के मीटिंग हॉल में निवर्तमान कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर थानेदारों, विभागीय कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिकों ने फूल माला पहनाकर विदाई दी। 

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक पाठक ने बेहतर मार्गदर्शन देकर साथी विभागीय कर्मचारियों के साथ टीम भावना से कार्य किया है जो अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि स्थानांतरित कोतवाल ने अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था कायम रखने का कार्य किया है। स्थानांतरित कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि कालपी के कार्यकाल के दौरान जनता का भरपूर्ण सहयोग मिला है, इसको मैं सदैव याद रखूंगा।इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, टरननगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज वीके मिश्रा, उपनिरीक्षक बलवान सिंह, अभिषेक कुमार, दीपक शर्मा, रोहिणी शर्मा, अमित यादव, प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, अमित राठौर सहित विभागीय थानेदार तथा कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर स्थानांतरित कोतवाल को विदाई दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow